फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से तांबा वायदा में गिरावट जारी
फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से तांबा वायदा में गिरावट जारी
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबे की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही, क्योंकि दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
एमसीएक्स में ताांबा के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 8.35 रुपये अथवा 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,001.40 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 4,883 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
व्यापारियों ने कहा कि तांबे की कीमतों में लगातार कमजोरी अमेरिकी मौद्रिक नीति के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता और ताजा वृहद आर्थिक आंकड़ों के अभाव के कारण है।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



