अधिक हाजिर मांग के बीच तांबा वायदा कीमतों में तेजी |

अधिक हाजिर मांग के बीच तांबा वायदा कीमतों में तेजी

अधिक हाजिर मांग के बीच तांबा वायदा कीमतों में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : November 29, 2021/3:31 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीच वायदा बाजार में सोमवार को तांबा वायदा भाव 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 733.25 रुपये प्रति किलो हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलीवरी होने वाले तांबा की कीमत 5.60 रुपये अथवा 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 733.25 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 5,487 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ााया जिससे तांबा वायदा कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)