Copper futures price today : हाजिर मांग के कारण तांबा वायदा कीमतों में तेजी
Copper futures price today : हाजिर मांग के कारण तांबा वायदा कीमतों में तेजी
Copper futures price today
नयी दिल्ली , 30 जून (भाषा) घरेलू हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा की कीमत 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 719.45 रुपये प्रति किलो हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 2.70 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 719.45 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 4,507 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार विश्लेषकों ने तांबा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने को दिया।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



