कमजोर मांग से तांबा के वायदा भाव में नरमी
कमजोर मांग से तांबा के वायदा भाव में नरमी
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) घरेलू बाजार में मांग कमजोर पड़ने से बृहस्पतिवार को तांबे का वायदा भाव 20.50 रुपये गिरकर 1,287.85 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी आपूर्ति वाले अनुबंध के लिए तांबा का वायदा 20.50 रुपये यानी 1.57 प्रतिशत गिरकर 1,287.85 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसके लिए कुल 10,570 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि तांबा की कीमतों में गिरावट की वजह हितधारकों की तरफ से सौदों में की गई कटौती रही।
भाषा प्रेम
प्रेम
प्रेम


Facebook


