कोरोना संकट: एलजी 55 करोड़ डॉलर की सहायता देगी, देश भर में 10 अस्थायी अस्पताल बनाने में करेगी मदद

कोरोना संकट: एलजी 55 करोड़ डॉलर की सहायता देगी, देश भर में 10 अस्थायी अस्पताल बनाने में करेगी मदद

  •  
  • Publish Date - May 12, 2021 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली 12 मई (भाषा) दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी कोविड-19 से निपटने में भारत की मदद करने के लिए 55 करोड़ डॉलर (40.38 करोड़ रुपये) की सहायता देगी। एलजी को भारत में 24 साल हो गए हैं।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संकट के समय में वह 40.38 करोड़ रुपये की सहायता मुहैया कराएगी जिससे चिकित्सीय ढांचा स्थापित हो सके।

कंपनी ने कहा, ‘‘एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में अलग-अलग जगहों पर दस अस्थायी अस्पतालों की मदद करने का संकल्प लिया है। यह राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर किया जाएगा।’’

एलजी इंडिया के प्रबंध निदेशक यंग लक किम ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य हमेशा लोगों की बेहतरी रहा है। हमारा मानना है कि अस्पताल के माध्यम से हम चिकित्सक ढांचा बनाकर जीवन को बचाने में योगदान दे सकते हैं। हमें भारत में 24 वर्ष पूरे हो गए है। भारत के लिए जीवन अच्छा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सार्थक तरीके से योगदान देने के लिए अपनी सामाजिक पहल को जारी रखेंगे।’’

साथ ही कंपनी देश के प्रमुख अस्पताल एम्स में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए और अधिक बिस्तर लगाने में मदद करेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण