नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज़ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 62 प्रतिशत अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, तीन दिन के आईपीओ में 45,71,882 शेयरों के मुकाबले 28,17,234 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जो 62 प्रतिशत अभिदान को दर्शाता है।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 87 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 79 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में अब तक कोई हिस्सा नहीं लिया गया।
कोरोना रेमेडीज़ ने शुक्रवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 195 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी का 655.37 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 दिसंबर को बंद होगा।
कोरोना रेमेडीज ने आईपीओ के लिए 1,008-1,062 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम