वैश्विक स्तर पर सौर क्षेत्र में कॉर्पोरेट वित्तपोषण एक दशक में सर्वाधिक 34.3 अरब डॉलर:मेरकॉम |

वैश्विक स्तर पर सौर क्षेत्र में कॉर्पोरेट वित्तपोषण एक दशक में सर्वाधिक 34.3 अरब डॉलर:मेरकॉम

वैश्विक स्तर पर सौर क्षेत्र में कॉर्पोरेट वित्तपोषण एक दशक में सर्वाधिक 34.3 अरब डॉलर:मेरकॉम

:   Modified Date:  January 29, 2024 / 01:28 PM IST, Published Date : January 29, 2024/1:28 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) ‘‘दुनिया भर में अनुकूल नीतियों’’ और ऊर्जा सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने से वैश्विक स्तर पर सौर क्षेत्र में कॉर्पोरेट वित्तपोषण 2023 में 42 प्रतिशत बढ़कर 34.3 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।

मेरकॉम कैपिटल की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, कुल कॉर्पोरेट वित्तपोषण में उद्यम पूंजी (वीसी) कोष, सार्वजनिक बाजार तथा ऋण वित्तपोषण शामिल हैं।

‘मेरकॉम एनुअल एंड क्यू4 2023 सोलर फंडिंग’ रिपोर्ट में कहा गया कि 2023 में जुटाई गई 34.3 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि एक दशक में सर्वाधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ सौर क्षेत्र में कुल कॉर्पोरेट वित्तपोषण.. 2023 में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा। 160 सौदों में 34.3 अरब लियन अमेरिकी डॉलर जुटाए गए, जबकि 2022 में 175 सौदों में 24.1 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए गए थे।’’

मेरकॉम कैपिटल समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राज प्रभु ने कहा कि उच्च ब्याज दरों और चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों के बावजूद इस क्षेत्र में वित्तपोषण एक दशक में सबसे अधिक रहा।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (अमेरिका का एक कानून), वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा पर ध्यान देना और दुनिया भर में अनुकूल नीतियां निवेश को आकर्षित करती रहेंगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)