राज्यों के कर्ज की लागत बढ़कर 7.56 प्रतिशत पर

राज्यों के कर्ज की लागत बढ़कर 7.56 प्रतिशत पर

राज्यों के कर्ज की लागत बढ़कर 7.56 प्रतिशत पर
Modified Date: October 3, 2023 / 10:23 pm IST
Published Date: October 3, 2023 10:23 pm IST

मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) राज्यों के कर्ज की लागत यानी ब्याज तीसरी तिमाही के पहली साप्ताहिक बॉन्ड नीलामी में 0.10 प्रतिशत बढ़कर 7.56 प्रतिशत हो गई। यह पिछले 23 सप्ताह में सबसे अधिक है।

चौदह राज्यों ने तीसरी तिमाही के लिये साप्ताहिक नीलामी राशि के तहत सरकारी प्रतिभूतियां जारी कर 22,500 करोड़ रुपये जुटाये।

 ⁠

रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि प्रतिभूतियों की नीलामी में भारांश औसत लागत 23 सप्ताह के उच्चस्तर 7.56 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

पिछले सप्ताह यह 7.46 प्रतिशत थी।

नायर ने कहा कि भारांश औसत मियाद 17 साल से घटकर 13 साल होने के बावजूद उधारी लागत बढ़ी है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में