छप्पड़फाड़ कमाई : इस शेयर के निवेशकों की हुई बल्ले, अब तक दे दिया 500% तक रिटर्न, जानें खास बातें.
Share Market: शुक्रवार को दो स्टॉक ऐसे रहे जो अपर सर्किट में बंद हुए। ये दोनों शेयर साल 2022 में अब तक 500 पर्सेंट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं। ये स्टॉक हैं- एलायंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स लिमिटेड (Alliance Integrated Metaliks Ltd) और बड़ौदा रेयन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Baroda Rayon Corporation Ltd)। इन शेयरों ने इस साल YTD में अब तक 500% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
एलायंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स लिमिटेड
स्टॉक शुक्रवार को ₹26.00 अपर सर्किट पर बंद हुआ। इसमें 9.94% की तेजी रही। पिछले वर्ष के दौरान स्टॉक की कीमत 12 अक्टूबर, 2021 को ₹2.04 से बढ़कर 5 अगस्त, 3:30 IST तक ₹26.00 हो गई। यानी इस शेयर ने इस दौरान 1,174.51 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। स्टॉक की कीमत 3 जनवरी, 2022 को ₹2.84 से बढ़कर साल-दर-साल के आधार पर मौजूदा कीमत स्तर पर पहुंच गई है। यानी 2022 में अब तक 815.49 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
बड़ौदा रेयन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पिछले 44 सत्रों से बड़ौदा रेयन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ऊपरी सर्किट सीमा के करीब पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को यह शेयर 35.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इसमें 4.90 प्रतिशत की तेजी रही। शुक्रवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹80 करोड़ था। स्टॉक की कीमत 1 जून, 2022 को ₹4.64 से बढ़कर अब तक ₹35.30 हो गई है। यानी 2022 में अब तक 660.78 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Read More:प्रतिदिन इस फल के सेवन से कम होता है कैंसर का खतरा, आप भी जानिए

Facebook



