क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आईपीओ को दूसरे दिन 1.26 गुना अभिदान
क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आईपीओ को दूसरे दिन 1.26 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को दूसरे दिन 1.26 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 824 करोड़ रुपये के अईपीओ के तहत 48,56,990 शेयर के लिये बोलियां आयीं जबकि बिक्री के लिये 38,69,714 शेयर रखी गयी है।
आईपीओ के लिये कीमत दायरा 1,488 से 1,490 रुपये है।
कंपनी ने शुक्रवार को बड़े यानी एंकर निवेशकों से 247 करोड़ रुपये जुटाये।
भाषा रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



