क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आईपीओ को पहले दिन 55 प्रतिशत अभिदान

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आईपीओ को पहले दिन 55 प्रतिशत अभिदान

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आईपीओ को पहले दिन 55 प्रतिशत अभिदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: March 15, 2021 3:22 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के पहले दिन 55 प्रतिशत अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 824 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 21,31,410 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ का आकार 38,69,714 शेयरों का है।

पात्र-संस्थागत निवेशक खंड में नौ प्रतिशत तथा खुदरा निवेशक खंड में 1.06 गुना अभिदान मिला।

 ⁠

आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 45,21,450 इक्विअी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर है।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 247 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के भुगतान तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में