क्रेडाई-एनसीआर की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई ने दिनेश गुप्ता को अध्यक्ष चुना

क्रेडाई-एनसीआर की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई ने दिनेश गुप्ता को अध्यक्ष चुना

क्रेडाई-एनसीआर की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई ने दिनेश गुप्ता को अध्यक्ष चुना
Modified Date: June 5, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: June 5, 2025 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) क्रेडाई-एनसीआर की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई ने दिनेश गुप्ता को अपना नया अध्यक्ष चुना है।

क्रेडाई-एनसीआर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इकाई ‘क्रेडाई एनसीआर वेस्टर्न यूपी’ ने बृहस्पतिवार को 2025-2027 की अवधि के लिए अपनी नई कार्यकारी समिति की नियुक्ति की घोषणा की।

बयान के अनुसार, निराला इंफ्राटेक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुरेश गर्ग, कृष्णा अप्रा ग्रुप के निदेशक मनीष गुप्ता, आइडियल इंफ्राप्रमोटर्स के सीएमडी राकेश शर्मा और अग्रवाल एसोसिएट्स ग्रुप के निदेशक आशीष अग्रवाल का उपाध्यक्ष चुना गया है।

 ⁠

एसोसिएशन ने हवेलिया बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) निखिल हवेलिया को अपना सचिव जबकि गौर ग्रुप के निदेशक सार्थक गौर का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है।

अरिहंत बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कौशल जैन कोषाध्यक्ष हैं।

रियल एस्टेट उद्योग की शीर्ष इकाई क्रेडाई-नेशनल के देश भर में 13,000 से अधिक सदस्य हैं।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में