क्रिसिल ने 33 करोड़ रुपये में ओपीएल में अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

क्रिसिल ने 33 करोड़ रुपये में ओपीएल में अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

क्रिसिल ने 33 करोड़ रुपये में ओपीएल में अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
Modified Date: June 19, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: June 19, 2025 4:49 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) डेटा, अनुसंधान, विश्लेषण एवं समाधान प्रदाता क्रिसिल ने ऑनलाइन पीएसबी लोन्स लिमिटेड (ओपीएल) में अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 33.25 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने दिसंबर, 2024 में निवेश करने की अपनी इच्छा जाहिर की थी।

क्रिसिल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ओपीएल एक ‘डिजिटल क्रेडिट इन्फ्रास्ट्रक्चर’ कंपनी है, जो उन्नत प्रौद्योगिकियों का विकास एवं एकीकरण करती है।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि यह अद्वितीय विश्लेषण और कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग आधारित समाधान के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) और खुदरा उधारकर्ताओं को ऋण वितरण में सुगमता प्रदान करती है, जिससे ऋण संबंधी निर्णय लेने में तेजी आती है।

मंच के मौजूदा शेयरधारकों के समूह में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंक, क्रेडिट ब्यूरो और सरकारी संगठनों सहित कई प्रमुख वित्तीय संस्थान शामिल हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में