Bankers strike cancelled : देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को मिली राहत, कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लेने का किया ऐलान
Nationwide Bank Strike Canceled: AIBEA calls off nationwide banks strike scheduled for tomorrow... एआईबीईए ने कल होने वाली राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल वापस ली...
नई दिल्ली। Nationwide Bank Strike Canceled: बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने शनिवार को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल वापस ले ली है। भारतीय बैंक संघ के ज्यादातर मांगों को मानने पर सहमत होने के बाद एआईबीईए की तरफ से यह हड़ताल वापस ली गई है।
साल के आखिरी महीने में विवाह के लिए बन रहे ये शुभ मुहूर्त, यहां जानें सही तारीख और नक्षत्र योग
Nationwide Bank Strike Canceled: इस निर्णय के बाद सभी बैंकों में काम सामान्य रुप से चलता रहेगा और बिना किसी व्यवधान के लेन-देन किया जा सकेगा। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा, ‘‘सभी मुद्दों पर सहमति बनी है। आईबीए और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने पर सहमत हुए हैं। इसलिए हमारी हड़ताल टाल दी गई है।’’
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



