कमजोर वैश्विक मांग और अधिक आपूर्ति की चिंताओं के कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट

कमजोर वैश्विक मांग और अधिक आपूर्ति की चिंताओं के कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट

कमजोर वैश्विक मांग और अधिक आपूर्ति की चिंताओं के कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट
Modified Date: November 18, 2025 / 06:02 pm IST
Published Date: November 18, 2025 6:02 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) विदेशी बाजार में कमजोर रुख और कच्चेतेल की अधिक आपूर्ति की चिंताओं के कारण व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 54 रुपये घटकर 5,278 रुपये प्रति बैरल रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 54 रुपये या 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,278 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 11,479 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर मांग की स्थिति और प्रमुख वैश्विक आपूर्ति आंकड़ों से पहले सतर्क कारोबार के कारण हुई।

 ⁠

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59.42 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.75 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 63.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

भाषा राजेश राजेश

राजेश


लेखक के बारे में