कमजोर हाजिर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 21, 2021 10:25 am IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को घटाने के कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 15 रुपये की गिरावट के साथ 4,535 रुपये प्रति बैरल रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 15 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,535 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 5,315 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में हानि दर्ज हुई।

 ⁠

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.95 डालर प्रति बैरल रह गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.23 प्रतिशत घटकर 64.96 डालर प्रति बैरल रह गया।

भाषा राजेश राजेश

राजेश


लेखक के बारे में