Crude oil futures prices : हाजिर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
Crude oil futures prices : हाजिर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
Crude oil futures prices
नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत 17 रुपये की तेजी के साथ 5,208 रुपये प्रति बैरल हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17 रुपये अथवा 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,208 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 8,635 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.07 डालर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.37 प्रतिशत बढ़कर 73.13 डालर प्रति बैरल हो गया।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



