वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव 55 रुपये टूटा
वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव 55 रुपये टूटा
नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को 55 रुपये टूटकर 5,575 रुपये प्रति बैरल रही। कमजोर वैश्विक रुख और अधिक आपूर्ति की चिंता से कीमतों में गिरावट आई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमएसई) में फरवरी डिलीवरी के कच्चे तेल के वायदा भाव में 55 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 5,575 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसमें 14,503 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों का कहना है कि हाजिर बाजार में कमजोर मांग के चलते प्रतिभागियों के सौदे घटाये जाने से कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव 0.40 प्रतिशत टूटकर 60.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा, जबकि न्यूयॉर्क में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.49 प्रतिशत गिरकर 65.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
भाषा रमण
रमण


Facebook


