Arijit Singh Retirement: अब प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे अरिजीत सिंह, गायिकी से संन्यास का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर बताई ये बड़ी वजह
अब प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे अरिजीत सिंह, गायिकी से संन्यास का किया ऐलान, Arijit Singh Retirement From Playback Singing
- अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का किया ऐलान
- सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस और सेलेब्स हुए भावुक
- फैंस को इंडिपेंडेंट म्यूजिक और लाइव परफॉर्मेंस की उम्मीद
मुंबई। Arijit Singh Retirement बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सफल गायकों में शुमार अरिजीत सिंह ने साल की शुरुआत में ही अपने प्रशंसकों को चौंकाने वाला फैसला लिया है। अपनी आवाज़ से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अरिजीत सिंह ने ऐलान किया है कि वह आगे से प्लेबैक सिंगर के तौर पर नए असाइनमेंट नहीं लेंगे। सिंगर के इस फैसले ने उनके फैंस को भावुक कर दिया है।
Arijit Singh Retirement अरिजीत सिंह ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह अब अपनी जिंदगी और संगीत को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने फैसले के पीछे की विस्तृत वजहों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके इस कदम को आत्मिक शांति और निजी प्राथमिकताओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

सेलेब्स ने किया रिएक्ट
अरिजीत सिंह की इस अनाउंसमेंट से फैंस दुखी हो गए हैं। वहीं सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। रैपर बादशाह ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- सदियों में एक। म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने लिखा- ये सुनने के बाद में खो गया हूं। मैं समझ नहीं पा रहा हूं लेकिन मैं आपके डिसिजन की इज्जत करता हूं। मैं जानता हूं कि मैं आपका फैन था, फैन हूं और फैन रहूंगा। अगर बात यहीं तक है, तो इसमें कोई शक नहीं कि आपके बिना फिल्म म्यूज़िक कभी पहले जैसा नहीं रहेगा मेरे भाई। आपके जमाने में पैदा होने के लिए आभारी हूं।
फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट
वहीं एक फैन ने लिखा- प्लीज इसे डिलीट कर दें। दूसरे फैन ने लिखा- अपना नया इंडिपेंडेंट म्यूजिक एरा शुरू करिए। एक यूजर ने लिखा- मेरी प्ले लिस्ट में सिर्फ आपके ही गाने हैं। ऐसा मत करिए। सच बताइए ये प्रैंक है न। क्योंकि मेरा दिल ये सच मानने के लिए तैयार नहीं। एक यूजर ने लिखा- आप सिर्फ एक सिंगर नहीं हैं। आप इमोशन हैं, मेरे सुबह 2 बजे के आंसू हैं, मेरी हीलिंग हैं और मेरी खुशी हैं। आप मेरी ज़िंदगी में कभी बैकग्राउंड म्यूज़िक नहीं थे। आप वो आवाज़ थे जिसने मुझे तब संभाला जब मैं टूट रहा था। उस आवाज का आभारी हूं जिसने मुझे कभी अकेला महसूस नहीं करवाया।
यह भी पढ़ें
- गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बवाल! राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, शिक्षक मंसूर आलम गिरफ्तार
‘किसी को बताया तो मार दूंगा…,’ पानी पीने के बहाने घर में घुसा दरिंदा, फिर कमरे में खींचकर.. पार की हैवानियत की सारी हदें - Chhattisgarh Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस से कई पुराने नेताओं की होगी छुट्टी? इस तारीख तक होगा नई कार्यकारिणी का ऐलान, दिल्ली बैठक में हाईकमान का बड़ा आदेश
- Weather Update News: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- Seoni Betul Special Train : तेज़ रफ्तार सिवनी–बैतूल स्पेशल पैसेंजर के तीन डिब्बे हुए अलग, दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान


Facebook


