त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका! तेल के दामों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका! तेल के दामों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी! Crude oil prices hiked by Rs 27
नईदिल्ली। Crude oil prices hiked by Rs 27 देश के कई राज्यों में पेट्रोल—डीजल के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालंकि पिछले कई दिनों से ईंधन के दामों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। कच्चे तेलों के दाम भले ही घटे थे, लेकिन पेट्रोल डीजल के दामों में कोई खास असर नहीं पड़ा था। इसी बीच आज कच्चे तेल के दामों में बदलाव आया है।
Read More: कॉरपोरेट जॉब गई तो शुरू किया घूमना, 5 स्टार होटलों में बिताती है रातें! अब तक कर चुकी हैं….
Crude oil prices hiked by Rs 27 जानकारी के अनुसार, कच्चे तेल के दामों में 27 रुपये की तेजी के साथ 6,727 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 27 रुपये या 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,727 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 6,085 लॉट का कारोबार हुआ।
Read More:पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, यात्रियों के साथ किया सफर
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

Facebook



