सीएस टेक एआई को वैनगंगा-नल नदी जोड़ो परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार से 381 करोड़ रुपये का मिला ठेका

सीएस टेक एआई को वैनगंगा-नल नदी जोड़ो परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार से 381 करोड़ रुपये का मिला ठेका

सीएस टेक एआई को वैनगंगा-नल नदी जोड़ो परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार से 381 करोड़ रुपये का मिला ठेका
Modified Date: January 10, 2025 / 11:27 am IST
Published Date: January 10, 2025 11:27 am IST

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) सीएस टेक एआई को वैनगंगा-नल नदी जोड़ो परियोजना के लिए महाराष्ट्र सरकार से 381.18 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

अनुमानित 85,000 करोड़ रुपये की लागत वाली नदी जोड़ो परियोजना का उद्देश्य सात जिलों नागपुर, वर्धा, यवतमाल, अमरावती, अकोला, वाशिम और बुलढाणा में जल वितरण चुनौतियों का समाधान करना है।

सीएस टेक एआई का पहले नाम सिनेसिस टेक लिमिटेड था।

 ⁠

कंपनी ने कहा, उसका कार्य विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करना होगा। इसमें सर्वेक्षण, जल विज्ञान अध्ययन व नहरों, पाइपलाइन, सुरंगों, टैंकों और ‘लिफ्ट’ सिंचाई प्रणालियों जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे का डिजाइन शामिल होगा।

सीएस टेक एआई के प्रबंध निदेशक कौशिक खोना ने कहा, ‘‘ यह पूरे महाराष्ट्र में पानी की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रौद्योगिकी व इंजीनियरिंग में हमारी विशेषज्ञता यह सुनिश्चित करेगी कि परियोजना अपने उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में