सीएसई को मार्च-अप्रैल 2024 में परिचालन फिर से शुरू करने की उम्मीद: आधिकारी

सीएसई को मार्च-अप्रैल 2024 में परिचालन फिर से शुरू करने की उम्मीद: आधिकारी

सीएसई को मार्च-अप्रैल 2024 में परिचालन फिर से शुरू करने की उम्मीद: आधिकारी
Modified Date: November 12, 2023 / 08:02 pm IST
Published Date: November 12, 2023 8:02 pm IST

कोलकाता, 12 नवंबर (भाषा) बाजार नियामक के सकारात्मक संकेतों से उत्साहित कलकत्ता शेयर बाजार (सीएसई) को मार्च-अप्रैल 2024 तक देश के तीसरे शेयर बाजार के रूप में वापसी की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विनियामक और अनुपालन मुद्दों के कारण अप्रैल 2013 में सीएसई को कारोबार करने से रोक दिया था।

सीएसई के मुख्य महाप्रबंधक धीरज चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘हम जल्द ही देश के तीसरे शेयर बाजार के रूप में वापस आएंगे। इस बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया है। हमें कुछ कदम उठाने होंगे, जो जनवरी तक पूरे होंगे।”

 ⁠

उन्होंने कहा, ”हमें मार्च-अप्रैल तक नई तकनीक के साथ एक स्वतंत्र एक्सचेंज के रूप में फिर से शुरू होने की उम्मीद है।”

इस समय सीएसई अपने सदस्यों को एनएसई प्लेटफॉर्म पर व्यापार करने की सुविधाएं देता है।

सीएसई के चेयरमैन दीपांकर बोस ने शेयरधारकों को बताया कि सेबी की मंजूरी के साथ सीएसई को निकट भविष्य में अत्याधुनिक तकनीक के साथ अपने मंच पर अपने व्यापार और निपटान सेवाओं को फिर से शुरू करने की उम्मीद है। हालांकि, इस संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय का एक फैसला भी आना बाकी है।

सीएसई की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक 1,842 सूचीबद्ध कंपनियों और लगभग 400 पंजीकृत व्यापारिक सदस्यों के साथ सीएसई की भारतीय पूंजी बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में