क्यूबा भारत के साथ आर्थिक जुड़ाव को मजबूत करने का इच्छुक: राजदूत एगुइलेरा
क्यूबा भारत के साथ आर्थिक जुड़ाव को मजबूत करने का इच्छुक: राजदूत एगुइलेरा
कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) भारत में क्यूबा के राजदूत जुआन कार्लोस मार्सन एगुइलेरा ने शनिवार को कहा कि क्यूबा कृषि उद्योग, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, खेल और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में भारत के साथ आर्थिक जुड़ाव को मजबूत करने का इच्छुक है।
एगुइलेरा ने यहां मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआरी) द्वारा भारत-क्यूबा द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग पर आयोजित एक विशेष सत्र में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि क्यूबा जैव प्रौद्योगिकी और दवा में अग्रणी है, जिसके बायोफार्मा उत्पादों का 45 देशों में निर्यात किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्यूबा जीवाश्म ईंधन से नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ने की प्रक्रिया में भी है, जिससे स्वच्छ ऊर्जा समाधानों में सहयोग के रास्ते खुल रहे हैं।
राजदूत ने कहा कि उनका देश कंपनियों को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भूमि के उपयोग की अनुमति देता है, और यात्रा तथा निवेश की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सुविधा प्रदान करता है।
क्यूबा की पर्यटन क्षमता पर प्रकाश डालते हुए एगुइलेरा ने कहा कि देश में 10 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, तीन क्रूज टर्मिनल और 10 अंतरराष्ट्रीय मरीना हैं, जो पर्यटन और संबद्ध बुनियादी ढांचे में सहयोग के व्यापक अवसर प्रदान करते हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय


Facebook


