Customers of these banks will get deposit insurance cover of up to Rs 5 lakh

इन बैंकों के ग्राहकों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक का जमा बीमा कवर, जानें क्या करना होगा..

खाताधारकों को 5 लाख रुपए तक का जमा बीमार कवर मिलेगा। बता दें कि अभी 16 सहकारी बैंकों के ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : November 29, 2021/1:18 pm IST

नई दिल्ली। सहकारी बैंकों के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। संसद में बिल पास होने के बाद आज से खाताधारकों को 5 लाख रुपए तक का जमा बीमार कवर मिलेगा। बता दें कि अभी 16 सहकारी बैंकों के ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: प्रोफेशनल कांग्रेस में शामिल हुई पंडवानी गायिका तीजन बाई, बोली- यह राजनैतिक नहीं, लोगों को संस्कृति से जोड़ने का करुंगी काम

जानकारी के अनुसार जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम ने इसके लिए पहले 21 बैंकों की एक सूची बनाई थी। लेकिन पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक समेत पांच अन्य सहकारी बैंकों को समाधान प्रक्रिया से गुजरने के कारण इस सूची से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘शहर सरकार’ के लिए हर वार्ड में बैठकें कर रही है भाजपा, इधर कांग्रेस ने भी कसी कमर, प्रभारी सचिव चंदन यादव पहुंचे रायपुर

बता दें कि मा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम कानून संसद में एक सितंबर 2021 से लागू हुआ है। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आरबीआई द्वारा बैंकों पर निषेध लगाने के 90 दिनों के भीतर खाताधारकों को पांच लाख रुपये मिलें।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में आम आदमी पार्टी, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी गोपाल राय

DICGC की तरफ से जारी एक नोटिस के अनुसार इन बैंकों के जिन जमाकर्ताओं ने अभी तक अपने दावे जमा नहीं किए हैं, वे अपने संबंधित बैंकों से संपर्क कर सकते हैं। जमा बीमा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने सभी बैंकों के दस्तावेज और आधार कार्ड जमा करना होगा। इसके बाद दस्तोवेजों की जांच होने के बाद ही कानून का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, आशिक ने चाकू की नोक पर महिला और उनके बेटे को बनाया बंधक

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !