DA hike latest updates and news: इस बार की छमाही में महंगाई भत्ते में होगा बड़ा इजाफा!.. 4% DA की बढ़ोतरी पर जुलाई में सरकार लेगी फैसला!.. पढ़ें ये जरूरी खबर

सरकारों की तरफ से हर छ महीने में यानि साल में दो बार महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाता है। पहला ऐलान जनवरी में करते हुए इसकी शुरुआत मार्च-अप्रैल से होती है। जबकि दूसरी बार भत्तों में बढ़ोत्तरी जुलाई में।

Edited By :  
Modified Date: June 24, 2025 / 02:09 PM IST
,
Published Date: June 24, 2025 2:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महंगाई भत्ता 58% तक पहुंचने की पूरी संभावना है।
  • 50% पार डीए अभी मर्ज नहीं किया गया है।
  • जुलाई में डीए वृद्धि की आधिकारिक घोषणा संभावित है।

DA hike for central government employees 4 percent: नई दिल्ली: केंद्रीय संस्थानों में सेवारत करोड़ो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पिछली बार के मुकाबले ज्यादा इजाफा किया जाएगा यहाँ बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक जा सकती है। इसपर फैसला तो अगले महीने होगा जबकि ऐलान सितम्बर के शुरुआती सप्ताह में किया जाएगा।

Read More: मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव से रुपये, मुद्रास्फीति पर कोई खास दबाव नहीं पड़ेगा: एसएंडपी

58% हो जाएगा महंगाई भत्ता!

आप को बता दें किजनवरी से अप्रैल 2025 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 57.47% तक पहुंच चुका है। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि दुसरे छमाही में होने वाले ऐलान में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस बाद महंगाई भत्ते में इजाफा 3 फ़ीसदी से ज्यादा हो। अगर ऐसा होता है तो 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को DA में सीधे 3% का इजाफा होगा, जिससे यह 58 फ़ीसदी तक पहुंच जाएगा। हालाँकि अभी दूसरी छमाही के लिए होने वाले ऐलान में दो महीने का वक़्त है लिहाजा सरकार इन महीने के आंकड़े भी शामिल कर सकती है।

जरूरी होगी मंत्रिमंडल की मंजूरी

DA hike for central government employees 4 percent: बता दें कि सेन्ट्रल इम्प्लाइज का डीए रिवीजन अगले महीने यानि की जुलाई महीने में तय माना जा रहा है। हालांकि ट्रेंड के मुताबिक़ यह सितम्बर-अक्टूबर तक आगे बढ़ाया जा सकता है। ऐसा इसलियए क्योंकि वित्त विभाग के पास आंकड़े जुलाई के अंतिम सप्ताह तक आते है। विभाग के भीतर आंकड़ों को लेकर चर्चा होगी और फिर इन्हे मंत्रिमंडल के मंजूरी की जरूरत होगी। ऐलान वाले महीने में ही खातों में आएंगे जबकि शेष महीने के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।

Read Also: भारत से 10 अरब डॉलर के उत्पाद मंगाने का लक्ष्य, आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम जारी: वॉलमार्ट सीईओ

8वें वेतनमान का इंतज़ार

जानकारी के लिए बता दें कि, सरकारों की तरफ से हर छ महीने में यानि साल में दो बार महंगाई भत्ते का ऐलान किया जाता है। पहला ऐलान जनवरी में करते हुए इसकी शुरुआत मार्च-अप्रैल से होती है। जबकि दूसरी बार भत्तों में बढ़ोत्तरी जुलाई में। हालांकि दो-तीन महीने के देर के बाद सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी होती है। इस बीच के अंतर की राशि एरियर्स के तौर पर दी जाती है। डीए से जुड़े एक अन्य नियम के मुताबिक़ हर बढ़ोतरी 50% पर पहुंचने के बाद डीए को मर्ज कर नया बेसिक वेतन तय कर दिया जाता है। लेकिन, 50 फीसदी होने पर इसे मर्ज नहीं किया गया। लेकिन, नया वेतन आयोग आने पर इसे शून्य किया जाएगा और मर्ज कर दिया जाएगा।

प्रश्न 1: क्या जुलाई 2025 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़ेगा?

जी हां, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के अनुसार, महंगाई दर के आधार पर डीए 57.47% तक पहुंच चुका है। ऐसे में जुलाई 2025 में 3% या उससे अधिक की वृद्धि की पूरी संभावना है।

प्रश्न 2: क्या डीए की बढ़ोतरी का लाभ तुरंत मिलेगा?

डीए वृद्धि की घोषणा के बाद, संशोधित डीए संबंधित महीने की सैलरी में जुड़ जाता है। पिछली अवधि के लिए बकाया (एरियर) राशि अलग से दी जाती है। आमतौर पर यह प्रक्रिया सितम्बर-अक्टूबर तक पूरी हो सकती है।

प्रश्न 3: क्या डीए 50% पार करने पर मर्ज कर दिया जाता है?

सैद्धांतिक रूप से, डीए 50% पार करने पर उसे बेसिक वेतन में मर्ज किया जाना चाहिए, लेकिन वर्तमान में इसे मर्ज नहीं किया गया है। यह प्रक्रिया आमतौर पर नए वेतन आयोग के लागू होने पर की जाती है।