7th Pay Commission DA Hike : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मोदी कैबिनेट की बैठक में आज होगा ऐलान!…
7th Pay Commission DA Hike : अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य केंद्रीय कर्मचारी है, तो आपके लिए आज एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है।
will revise the pay fitment factor for DA hike
नई दिल्ली : 7th Pay Commission DA Hike : अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य केंद्रीय कर्मचारी है, तो आपके लिए आज एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है। 65 लाख कर्मचारियों और 50 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत भत्ते पर शुक्रवार को होने वाली मोदी कैबिनेट की बैठक में ऐलान हो सकता है। इसके अलावा इस बैठक में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामले और बचाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। शोभा करंदलाजे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मिलने वाली फ्री राशन को भी आगे बढ़ाया जा सकता है
4 प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
7th Pay Commission DA Hike : मोदी कैबिनेट की तरफ से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर फैसला किया जा सकता है। यदि सरकार की तरफ से यह ऐलान किया जाता है तो कर्मचारियों के लिए यह नए साल का तोहफा होगा। लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से अक्टूबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी हो चुके हैं। अक्टूबर के AICPI इंडेक्स में सितंबर के मुकाबले 1.2 अंक का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 132.5 के स्तर पर पहुंच गया है। सितंबर में यह 131.3 प्रतिशत था।
कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा
7th Pay Commission DA Hike : DA डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया जाता है तो यह बढ़कर 42 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा। सितंबर में हुई डीए हाइक के आधार पर अभी यह 38 प्रतिशत पर है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा होगा। सरकार की तरफ से सातवें वेतन आयोग के तहत हर साल दो बार डीए बढ़ाया जाता है। जनवरी 2022 और जुलाई 2022 में कुल मिलाकर 7 प्रतिशत डीए में इजाफे का ऐलान किया गया।

Facebook



