डाबर ने पेश किया घी

डाबर ने पेश किया घी

डाबर ने पेश किया घी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: January 15, 2021 12:27 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं (एफएमसीजी) व आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने अपने उत्पादों का पोर्टफोलियो बढ़ाने की योजना के तहत बाजार में घी पेश करने की शुक्रवार को घोषणा की।

डाबर इंडिया का यह उत्पाद ई-वाणिज्य वेबसाइट ग्रोफर्स पर उपलब्ध होगा। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी।

डाबर इंडिया ने कोविड-19 के बाद कई नये उत्पाद पेश किए हैं। अब कंपनी ग्रोफर्स पर ‘गाय का घी’ पेश कर रही है।

 ⁠

डाबर इंडिया की विपणन इकाई के उप महाप्रबंधक (नवोन्मेष) के. गणपति सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘डाबर इंडिया हर घर के स्वास्थ्य व बेहतरी के लिये समर्पित है। हम डाबर का सौ प्रतिशत शुद्ध गाय घी पेश कर इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसमें एंटी ऑक्सिडेंट गुणवत्ता है और यह प्राकृतिक प्रतिरक्षा वर्धक है। कंपनी हाल ही में खाद्य तेल खंड में भी उतरी है।

भाषा सुमन पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में