डाबर का मुनाफा पहली तिमाही में 2.8 प्रतिशत बढ़कर 508.3 करोड़ रुपये पर
डाबर का मुनाफा पहली तिमाही में 2.8 प्रतिशत बढ़कर 508.3 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2.8 प्रतिशत बढ़कर 508.29 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी को मुद्रास्फीति संबंधी चुनौतियों और बेमौसम बारिश का सामना करना पड़ा, जिससे पेय पोर्टफोलियो का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।
डाबर इंडिया ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 494.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
जून तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1.65 प्रतिशत बढ़कर 3,404.58 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,349.11 करोड़ रुपये था।
डाबर इंडिया ने बृहस्पतिवार को तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि गर्मी के चरम महीनों में बेमौसम बारिश ने कंपनी के पोर्टफोलियो के प्रदर्शन को प्रभावित किया, खासकर पेय पदार्थ और ग्लूकोज जैसी श्रेणियों में। इस मौसमी पोर्टफोलियो को छोड़कर, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कारोबार में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’
हालांकि, परिचालन से डाबर इंडिया का एकल राजस्व, जिसमें मुख्य रूप से घरेलू कारोबार शामिल है, जून तिमाही में 1.77 प्रतिशत घटकर 2,469.51 करोड़ रुपये रह गया।
डाबर का कुल एकीकृत व्यय 2,885.53 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 1.75 प्रतिशत अधिक है।
डाबर इंडिया की कुल आय, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, समीक्षाधीन तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 3,548.55 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान महंगाई संबंधी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, डाबर ने परिचालन मुनाफे में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।’’
उद्योग के रुझानों पर, डाबर ने कहा कि लगातार पांच तिमाहियों से, ग्रामीण बाज़ार शहरी बाज़ारों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पूरे मध्य क्षेत्र में बढ़ते उपभोक्ता भरोसे को दर्शाता है।
भाषा राजेश अजय
अजय

Facebook



