डाबर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 1.85 प्रतिशत बढ़कर 515.82 करोड़ रुपये पर

डाबर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 1.85 प्रतिशत बढ़कर 515.82 करोड़ रुपये पर

डाबर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 1.85 प्रतिशत बढ़कर 515.82 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 30, 2025 / 07:38 pm IST
Published Date: January 30, 2025 7:38 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी डाबर इंडिया लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1.85 प्रतिशत बढ़कर 515.82 करोड़ रुपये रहा है।

डाबर इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 506.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 3,355.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,255.06 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘हमने बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया है। हमारा मकसद अपने पोर्टफोलियो के 95 प्रतिशत हिस्से की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में