डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये

डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये

डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: May 24, 2021 4:06 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को पिछली तिमाही की चौथी तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.86 करोड़ रुपये रह जाने की सूचना दी है।

एक साल पहले की समान अवधि में उसे 61.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वित्तवर्ष 2021 की जनवरी से मार्च की तिमाही में उसे 501.03 करोड़ रुपये की कुल आय हुई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 566.85 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

पूरे वित्तवर्ष 2020-21 में, कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष के 193.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 270.34 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की कुल आय भी पिछले वित्तवर्ष 2019-20 में पहले के 2,167.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,739.69 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में चीनी मिलें हैं।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में