डालमिया भारत का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 609 करोड़ रुपये पर

डालमिया भारत का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 609 करोड़ रुपये पर

डालमिया भारत का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 609 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 25, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: April 25, 2023 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) सीमेंट निर्माता डालमिया भारत लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 609 करोड़ रुपये हो गया।

डालमिया भारत ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 271 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 15.73 प्रतिशत बढ़कर 3,912 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में यह 3,380 करोड़ रुपये था।

 ⁠

डालमिया भारत का कुल खर्च वित्तवर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 17.23 प्रतिशत बढ़कर 3,605 करोड़ रुपये हो गया।

मार्च तिमाही में कंपनी की बिक्री की मात्रा भी 13.3 प्रतिशत बढ़कर 74 लाख टन हो गई।

मार्च, 2023 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए डालमिया भारत का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 27.69 प्रतिशत बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 845 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

वित्त वर्ष 2022-23 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 19.97 प्रतिशत बढ़कर 13,540 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 11,286 करोड़ रुपये था।

भाषा अजय राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में