डालमिया भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

डालमिया भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

डालमिया भारत ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: July 27, 2021 9:05 pm IST

नयी दिल्ली 27 जुलाई (भाषा) सीमेंट निर्माता कंपनी डालमिया भारत ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 45.02 प्रतिशत बढ़कर 277 करोड़ रुपये रहा। बिक्री मात्रा में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

डालमिया भारत ने शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 191 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 36.19 प्रतिशत बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये रही।

वही चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 35.36 प्रतिशत बढ़कर 2,243 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,657 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री मात्रा 48.9 लाख टन रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 36.6 लाख टन थी।

डालमिया भारत के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमारे व्यवसाय ने एक बार फिर मजबूती दिखाते हुए सफलतापूर्वक अच्छा प्रदर्शन किया है। हम बाजार में माजूदा अवसरों को लेकर उत्साहित हैं और पिछली कई तिमाहियों में निरंतर अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।’’

डालमिया भारत का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2,245.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 0.94 प्रतिशत अधिक है।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में