Daru Dukan Ko band Karne Ka Aadesh

कल पूरे छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

कल पूरे छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे शराब की दुकानें, आबाकारी विभाग ने जारी किया आदेश! Daru Dukan Ko band Karne Ka Aadesh

Edited By :   Modified Date:  June 3, 2023 / 11:17 AM IST, Published Date : June 3, 2023/10:39 am IST

रायपुर: Daru Dukan Ko band Karne Ka Aadesh राज्य शासन द्वारा 4 जून को कबीर जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस के दौरान प्रदेश में समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों तथा होटल बार व क्लबों को बंद रखा जाएगा। साथ ही दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लबों में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं होगी।

Read More: Bahanaga train accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद BJP के होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द, BJP प्रवक्ता ने दी जानकारी

Daru Dukan Ko band Karne Ka Aadesh गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंट, स्टार होटलों और किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित होटलों में मदिरा विक्रय या परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दिन मदिरा के व्यक्तिगत और गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीमों द्वारा शुष्क दिवस में अवैध रूप से मदिरा के परिवहन और विक्रय पर कार्यवाही करने को कहा गया है।

Read More: Bahanaga train accident : ट्रेन हादसे में शुरू हुई सियासत, TMC ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, लेफ्ट ने कही ये बात

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक