भारत पैरेंटेरल्स को फेविपिराविर ओरल सस्पेंशन के लिए डीसीजीआई की मंजूरी | DCGI approves Favipiravir Oral Suspension to Bharat Parents

भारत पैरेंटेरल्स को फेविपिराविर ओरल सस्पेंशन के लिए डीसीजीआई की मंजूरी

भारत पैरेंटेरल्स को फेविपिराविर ओरल सस्पेंशन के लिए डीसीजीआई की मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : May 22, 2021/3:54 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दवा कंपनी भारत पैरेंटेरल्स ने शनिवार को कहा कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से फ़ेविपिराविर ओरल सस्पेंशन के कारोबार के लिए मंजूरी मिल गई है।

इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा।

भारत पैरेंटेरल्स ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी को डीसीजीआई से फेविपिराविर ओरल सस्पेंशन (100 मिलीग्राम) के निर्माण और विपणन के लिए लाइसेंस मिला है और उसे अधिकृत किया गया है।

एक एंटीवायरल दवा, फेविपिरवीर, को वर्ष 2014 में जापान में नये या फिर से उभरते इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण के इलाज के लिए मंजूरी दी गई थी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)