टायर के नए मानकों को लागू करने की समयसीमा में संशोधन की जरूरत: एटीएमए

टायर के नए मानकों को लागू करने की समयसीमा में संशोधन की जरूरत: एटीएमए

टायर के नए मानकों को लागू करने की समयसीमा में संशोधन की जरूरत: एटीएमए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 28, 2021 1:46 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) ने शुक्रवार को कहा कि टायरों नए मानकों, जिसमें रोलिंग प्रतिरोध, गीली सतह पर पकड़ और रोलिंग ध्वनि उत्सर्जन जैसी आवश्यकताएं शामिल हैं, को अपनाने की समयसीमा में संशोधन करने की जरूरत है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक मसौदा अधिसूचना के अनुसार प्रस्तावित मानक एक अक्टूबर 2021 से यात्री कारों, हल्के वाणिज्यिक वाहनों, और भारी वाणिज्यिक वाहनों के सभी नए टायर डिजाइनों के लिए लागू हो जाएंगे।

टायर विनिर्माताओं के निकाय ने कहा कि प्रस्तावित अधिसूचना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए देश में पर्याप्त परीक्षण बुनियादी ढांचे की तैयारी जरूरी है।

 ⁠

एटीएमए ने कहा कि नए मानदंडों को अपनाने के लिए समयसीमा में एक व्यावहारिक संशोधन की जरूरत है, ताकि टायर उद्योग को बड़ी संख्या में एसकेयू परीक्षण करने में सक्षम बनाया जा सके।

एटीएमए ने कहा कि वह अपने सदस्यों की उत्पादन श्रृंखला को बाधित किए बिना, अपनी तकनीकी शाखा इंडियन टायर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (आईटीटीएसी) के साथ नए मानकों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए मंत्रालय को विस्तृत प्रतिक्रिया दे रही है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में