दीपक फर्टिलाइजर्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 253 करोड़ रुपये पर

दीपक फर्टिलाइजर्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 253 करोड़ रुपये पर

दीपक फर्टिलाइजर्स का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 253 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 29, 2025 / 06:15 pm IST
Published Date: January 29, 2025 6:15 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़कर 253.09 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 60.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

दीपक फर्टिलाइजर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान कुल आय 39 प्रतिशत बढ़कर 2,591.58 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,863.76 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में खर्च बढ़कर 2,290.79 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 1,767.16 करोड़ रुपये था।

कंपनी के अनुसार, परियोजनाओं के लिए पूंजीगत व्यय के कारण दीर्घकालिक कर्ज में 192 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बेहतर कार्यशील पूंजी दक्षता के कारण अल्पकालिक ऋण में सुधार हुआ है।

कंपनी ने कहा कि 4,500 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय वाली दो परियोजनाएं चल रही हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में