नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके एक कैप्टन द्वारा एक यात्री पर कथित रूप से हमला किए जाने की घटना की जांच के लिए अगले सप्ताह एक बाहरी समिति का गठन करेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। घटना के समय उक्त कैप्टन ड्यूटी पर नहीं थे।
सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना के तुरंत बाद टाटा समूह की इस एयरलाइन ने पायलट को निलंबित कर दिया और उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि पायलट श्रमिक श्रेणी में आते हैं, इसलिए यह कार्यवाही श्रम कानूनों के तहत की जा रही है। घटना की जांच के लिए अगले सप्ताह एक बाहरी जांच समिति गठित की जाएगी। यह घटना शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (टी1) पर हुई।
यात्री अंकित दीवान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को साझा किया था और झड़प के बाद उनके चेहरे पर खून लगे होने की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। उन्होंने पायलट वीरेंद्र सेजवाल की एक तस्वीर भी साझा की थी।
नागर विमानन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने इस घटना को गंभीरता से लिया है और एयरलाइन को निर्देश दिया कि पायलट को तत्काल प्रभाव से काम से हटा दिया जाए।
मंत्रालय ने दीवान की पोस्ट के जवाब में एक्स पर कहा, ”औपचारिक जांच के आदेश दिए गए हैं। बीसीएएस और सीआईएसएफ से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय