दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाट आईएनए में रखरखाव कार्य के लिए बोलियां आमंत्रित कीं

दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाट आईएनए में रखरखाव कार्य के लिए बोलियां आमंत्रित कीं

दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाट आईएनए में रखरखाव कार्य के लिए बोलियां आमंत्रित कीं
Modified Date: September 6, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: September 6, 2025 7:18 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाट आईएनए में दो साल तक व्यापक रखरखाव के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

इसका उद्देश्य बिजली की फिटिंग, पंखे, वितरण और एलटी पैनल बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था और पानी के पंपिंग सेटों का रखरखाव करना है। इस काम का अनुमानित खर्च 31,52,472 रुपये है।

निविदा में कहा गया है कि यह पहल सरकार के प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शहर के प्रमुख सांस्कृतिक और खुदरा केंद्रों में से एक में सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाना और आगंतुकों को एक परेशानी-मुक्त अनुभव प्रदान करना है।

 ⁠

इस रखरखाव का काम दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) की देखरेख में होगा, जो दिल्ली हाट आईएनए का प्रबंधन करता है।

निविदा में कहा गया है कि अनुबंध में मरम्मत और प्रतिस्थापन सहित दैनिक रखरखाव और परिचालन सेवाएं शामिल हैं।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में