दिल्ली सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक हितधारक शिखर सम्मेलन की योजना

दिल्ली सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक हितधारक शिखर सम्मेलन की योजना

दिल्ली सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक हितधारक शिखर सम्मेलन की योजना
Modified Date: June 18, 2025 / 09:37 pm IST
Published Date: June 18, 2025 9:37 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दिल्ली सरकार, जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक हितधारक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार का पर्यटन विभाग शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इन्वेस्ट इंडिया हमारे लिए शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। शिखर सम्मेलन जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित किये जाने की संभावना है।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पर्यटन कारोबार में शामिल विभिन्न कंपनियों को विचारों को साझा करने के लिए शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उनके साथ एक संवाद कायम करेंगे। हम राष्ट्रीय राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनसे विचारों को सुनेंगे। उनके विचारों का अध्ययन किया जाएगा और इसमें शामिल निवेश के बारे में एक व्यवहार्यता विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि उन्हें कैसे लागू किया जा सकता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में