दिल्ली सरकार ने टाटा नेक्सन ईवी को सब्सिडी सूची से हटाया

दिल्ली सरकार ने टाटा नेक्सन ईवी को सब्सिडी सूची से हटाया

दिल्ली सरकार ने टाटा नेक्सन ईवी को सब्सिडी सूची से हटाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: March 1, 2021 4:09 pm IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने टाटा नेक्सन कार के इलेक्ट्रिक संस्करण को अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की सब्सिडी सूची से हटा दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह मॉडल एक चार्ज पर एक विशेष रेंज के मानदंड को पूरा करने में विफल रहा है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कई प्रयोगकर्ताओं ने नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन की ड्राइविंग रेंज मानदंडों के अनुरूप नहीं रहने की शिकायत की थी।

 ⁠

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘कई लोगों की शिकायत के बाद इस ईवी कार मॉडल पर सब्सिडी रोकने का फैसला किया गया है। अभी इसपर समिति की अंतिम रिपोर्ट आनी है।’’

मंत्री ने कहा कि हम इलेक्ट्रिक वाहनों को समर्थन देने के लिए तैयार हैं लेकिन यह विनिर्माताओं द्वारा उपभोक्तओं से किए गए गलत दावों की कीमत पर नहीं होगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में