डेल्हीवरी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु में मांग आधार पर सामान पहुंचाने की सेवा शुरू की

डेल्हीवरी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु में मांग आधार पर सामान पहुंचाने की सेवा शुरू की

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 03:51 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 03:51 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी ने अहमदाबाद में पायलट पेशकश के बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में ‘डेल्हीवरी डायरेक्ट ऐप’ के जरिये मांग के आधार पर शहरी सामान पहुंचाने की सेवा शुरू करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सेवा स्थानीय आपूर्ति के लिए बुकिंग के 15 मिनट के भीतर सामान ले लेगी। इसमें दोपहिया वाहनों का उपयोग पार्सल आपूर्ति के लिए किया जाएगा, जबकि बड़े सामान पहुंचाने के लिए तीन और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल होगा।

बयान के अनुसार, डेल्हीवरी डायरेक्ट ऐप गूगल प्ले और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जहां ग्राहक मांग के आधार पर बुकिंग कर सकते हैं।

डेल्हीवरी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साहिल बरुआ ने कहा कि यह पेशकश देश भर के लाखों उपभोक्ताओं और एसएमई को एक लॉजिस्टिक समाधान देती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण