बेंगलुरु, 29 मई (भाषा) सबसे बड़े व्यावसायिक सेवा नेटवर्क डेलॉयट ने बेंगलुरु में अपनी तरह का पहला ‘फिजिटल’ नवाचार केंद्र खोला है।
यह फिजिटल (फिजिकल+डिजिटल) नवाचार केंद्र व्यवसायों को लागत कम करने और दक्षता बढ़ाने में मदद करने के लिए क्षेत्र-विशिष्ट समाधान प्रदान करता है।
डेलॉयट इंडिया के साझेदार और रणनीति, नवाचार व संपत्ति प्रमुख अश्विन वेलोडी ने कहा कि नवाचार एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (डीसीआईटी) का मकसद ग्राहकों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नए तथा टिकाऊ तरीके खोजने में मदद करना और ‘‘नवाचार की संस्कृति’’ को बढ़ावा देना है।
वेलोडी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि डीसीआईटी एक प्रौद्योगिकी-आधारित परियोजना है। यह फिजिटल अनुभव के जरिए व्यवसाय मॉडल को क्रियान्वित करने में सहायता करेगी।
यह केंद्र 12,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें पांच प्रभाग खुदरा, विनिर्माण, डिजिटल स्टूडियो, ‘इमर्सिव’ और उन्नत संपर्क है।
भाषा निहारिका
निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)