डीजीसीए ने गो फर्स्ट से 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा |

डीजीसीए ने गो फर्स्ट से 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा

डीजीसीए ने गो फर्स्ट से 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा

:   Modified Date:  May 25, 2023 / 04:40 PM IST, Published Date : May 25, 2023/4:40 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संकटग्रस्त एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट से अपना परिचालन फिर शुरू करने से पहले विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा है। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही किफायती सेवा देने वाली कंपनी की उड़ानें तीन मई से बंद है।

सूत्र ने कहा कि डीजीसीए ने 24 मई को कंपनी को परिचालन की बहाली के लिए 30 दिन के अंदर एकीकृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है।

डीजीसीए ने इसके बाद एयरलाइन से संचालन योग्य विमान, पायलट और अन्य कर्मियों, देखभाल प्रबंधन और कोष समेत अन्य चीजों की जानकारी देने के लिए कहा था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers