डीजीसीए ने चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के पिछले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की जांच शुरू की
डीजीसीए ने चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के पिछले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की जांच शुरू की
नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए आठ मार्च को चेन्नई हवाई अड्डे पर इंडिगो ए321 विमान के पिछले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की जांच कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इंडिगो ने रविवार को कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान एयरबस ए321 विमान का पिछला हिस्सा हवाई पट्टी से टकरा गया था।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ”विमान उड़ान नहीं भर रहा है और जरूरी मरम्मत और मंजूरी के बाद इसे फिर से इस्तेमाल में लाया जाएगा।”
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



