डीजीसीए ने स्पाइसजेट की उड़ानों पर 50 प्रतिशत की अधिकतम सीमा 29 अक्टूबर तक बढ़ाई
डीजीसीए ने स्पाइसजेट की उड़ानों पर 50 प्रतिशत की अधिकतम सीमा 29 अक्टूबर तक बढ़ाई
मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) स्पाइसजेट की उड़ानों पर 50 प्रतिशत की अधिकतम सीमा को एक महीने से थोड़ा अधिक वक्त के लिए बढ़ा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस संबंध में बुधवार को एक आदेश जारी किया।
डीजीसीए ने 27 जुलाई को स्पाइसजेट को अधिकतम 50 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने का आदेश दिया था। यह आदेश आठ सप्ताह के लिए था। एयरलाइन की उड़ानों में लगातार खामियों के चलते यह फैसला किया गया था।
डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा, ‘‘…समीक्षा से पता चलता है कि सुरक्षा संबंधी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। हालांकि, अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए सक्षम प्राधिकारी ने फैसला किया है कि 27 जुलाई, 2022 के आदेश में लगाए गए प्रतिबंध ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम (जो 29 अक्टूबर 2022 तक चलेगा) के अंत तक लागू रहेंगे।”
इस दौरान 2022 की ग्रीष्मकालीन अनुसूची के तहत स्वीकृत प्रस्थानों में 50 प्रतिशत तक उड़ानें संचालित की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त उड़ानों के संचालन के लिए डीजीसीए की अनुमति लेनी होगी।
स्पाइसजेट काफी समय से नकदी संकट का सामना कर रही है। स्पाइसजेट ने जून तिमाही में 789 करोड़ रुपये और मार्च तिमाही में 458 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी ने 21 सितंबर से 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन छुट्टी पर भेज दिया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



