डीजीसीए ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिया लाइसेंस

डीजीसीए ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिया लाइसेंस

डीजीसीए ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिया लाइसेंस
Modified Date: September 30, 2025 / 02:53 pm IST
Published Date: September 30, 2025 2:53 pm IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लाइसेंस प्रदान कर दिया है। एनएमआईए मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा।

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनएमआईएएल) ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘ नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस मिलने के साथ ही नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईएएल) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कड़ी सुरक्षा और नियामक आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद प्रदान किया गया यह लाइसेंस परिचालन शुरू करने के लिए एक आवश्यक शर्त है।’’

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण पांच चरणों में किया जा रहा है। इसके प्रारंभिक चरण में प्रति वर्ष दो करोड़ यात्रियों (एमपीपीए) और पांच लाख टन (एमएमटी) कार्गो संभालने का अनुमान है।

 ⁠

बयान में कहा गया कि अब हवाई अड्डे का लाइसेंस मिलने के साथ एनएमआईए क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संपर्क बढ़ाने और नवी मुंबई को दुनिया के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एक आधुनिक प्रवेश द्वार की स्थापना के अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अक्टूबर की शुरुआत में इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में