डीजीसीए ने चालक दल के लिए कार्य अवधि मानदंडों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया को नोटिस भेजा

डीजीसीए ने चालक दल के लिए कार्य अवधि मानदंडों का उल्लंघन करने पर एयर इंडिया को नोटिस भेजा

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 02:55 PM IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने चालक दल के उड़ान कार्य समय सीमा (एफडीटीएल) मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भेजा है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नोटिस के अनुसार ये उल्लंघन 16 और 17 मई को एयरलाइन की बेंगलुरु-लंदन उड़ानों की जांच के दौरान पाए गए, जहां एफडीटीएल 10 घंटे की सीमा से अधिक था।

डीजीसीए ने नोटिस में नागर विमानन आवश्यकता (सीएआर खंड सात, श्रृंखला जे भाग तीन) के उल्लंघन का हवाला देते हुए कहा, ”एक मौके पर जांच के दौरान, यह पाया गया कि एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक ने 16 मई 2025 और 17 मई 2025 को बेंगलुरु से लंदन (एएल133) के लिए दो उड़ानें संचालित कीं, जिनमें से दोनों ने 10 घंटे की निर्धारित उड़ान समय सीमा को पार कर लिया।”

नोटिस पर एयर इंडिया की टिप्पणियों की प्रतीक्षा की जा रही है।

नियामक ने नोटिस में कहा, ”एयर इंडिया लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक प्रावधानों और अनुपालन आवश्यकताओं का पालन सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं।”

डीजीसीए ने एयर इंडिया से सात दिनों के भीतर यह बताने को कहा है कि ”नोटिस के अनुसार, इन उल्लंघनों के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय