डीजीसीए ने एयर इंडिया के दो पायलट पर लगाई ‘रोक’

डीजीसीए ने एयर इंडिया के दो पायलट पर लगाई ‘रोक’

डीजीसीए ने एयर इंडिया के दो पायलट पर लगाई ‘रोक’
Modified Date: June 13, 2023 / 09:13 pm IST
Published Date: June 13, 2023 9:13 pm IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घरेलू उड़ान के दौरान अपनी दोस्त को कॉकपिट के भीतर बुलाने के मामले में एयर इंडिया के दो पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया है।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इस घटना के बारे में एयर इंडिया से रिपोर्ट मिल गई है और मामले की जांच भी पूरी हो गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना में लिप्त रहे दोनों पायलटों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है।’’

 ⁠

डीजीसीए के सुरक्षा मानकों के मुताबिक, किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट के भीतर घुसने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। ऐसा होने पर मानकों का उल्लंघन माना जाएगा।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में इस घटना का कोई ब्योरा न देते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में गंभीरता से निपटा जाता है और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

इसी तरह के एक अन्य मामले की जानकारी न देने पर डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। गत 27 फरवरी को एयर इंडिया की दिल्ली-दुबई उड़ान के दौरान पायलट ने अपनी महिला दोस्त को कॉकपिट में बुला लिया था।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में