धनलक्ष्मी बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 23.9 करोड़ रुपये
धनलक्ष्मी बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 23.9 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) धनलक्ष्मी बैंक का दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 20.3 प्रतिशत बढ़कर 23.88 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 19.85 करोड़ रुपये था।
धनलक्ष्मी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 456 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 377 करोड़ रुपये थी।
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल अग्रिम का 2.36 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.53 प्रतिशत थी।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


