धानुका एग्रीटेक का कर-पश्चात लाभ जून तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 48.9 करोड़ रुपये हुआ
धानुका एग्रीटेक का कर-पश्चात लाभ जून तिमाही में 48 प्रतिशत बढ़कर 48.9 करोड़ रुपये हुआ
मुंबई, दो अगस्त (भाषा) कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को बताया कि जून 2024 तिमाही के दौरान उसका कर पश्चात मुनाफा 48.45 प्रतिशत बढ़कर 48.90 करोड़ रुपये हो गया।
धानुका एग्रीटेक ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) 32.94 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी को परिचालन से होने वाली आय 33.73 प्रतिशत बढ़कर 493.58 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 369.07 करोड़ रुपये थी।
धानुका एग्रीटेक के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार धानुका ने कहा, ‘‘इस साल की शुरुआत सकारात्मक रही है और पहली तिमाही में हमने अपने सभी उत्पाद श्रेणियों के लिए अच्छी मांग देखी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मानसून के समय पर आने और कारोबारियों के पास भंडार के घटते स्तर ने वितरण नेटवर्क से ऑर्डर बढ़ाने में योगदान दिया है, जिससे कंपनी के लिए सकारात्मक दिशा तय हुई है।’’
उन्होंने कहा कि जुलाई में बुवाई का मौसम जोरों पर है और प्रमुख फसलों के लिए बुवाई का रकबा चालू सत्र में, खासकर सामान्य मानसून की भविष्यवाणी के मद्देनजर, अधिक रहने की उम्मीद है।
धानुका ने कहा, ‘‘प्रबंधन को दूसरी तिमाही में अच्छी वृद्धि और कर पूर्व आय (एबिटा) मार्जिन में सुधार का भरोसा है।’’
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



